गोपालगंज: भोरे में 8 अक्टूबर को होगा चुनाव, 248 मतदान केन्द्रों पर 1.30 लाख मतदाता करेंगे वोट
गोपालगंज में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सफल हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन तीसरे चरण के चुनाव को सम्पन्न कराने में जुट गया है। बता दें कि जिला प्रशासन दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की सफलता के बाद काफी उत्साहित है। अब जिला प्रशासन तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
तीसरे चरण में भोरे प्रखंड के 17 पंचायतों में 8 अक्टूबर को चुनाव होंगे। इसमें बगहवा जागीरदारी, बनकटा जागिरदारी, भोरे, चकरवा, छातियांव, डोमनपुर, गोपालपुर, हरदिया, हुस्सेपुर, जगतौली, कल्याणपुर, खदही, कोरिया, लामीचौर, रकबा और सिसई पंचायत शामिल हैं। बता दें कि प्रखंड की 17 पंचायतों में 2 जिप सदस्य, 17 मुखिया, 17 सरपंच, 24 पंचायत समिति सदस्य, 238 पंच, 238 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होना है। 25 सेक्टर की स्थापना की गई है। भोरे प्रखंड के 17 पंचायत में एक लाख 30 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 67 हजार 3 पुरुष व 63 हजार 781 महिला और 10 जेंडर मतदाता शामिल है।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में तमाम प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुखिया प्रत्याशियों ने अपने अपने पंचायत के सभी क्षेत्रों में पदयात्रा कर पंचायत में किये गए विकास के नाम पर वोट करने की अपील कर रहे है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत के मतदाताओं ने मुखिया प्रत्याशियों को रिझाने में जुटे हुए है। प्रचार थमने के बाद अब रात में अपने पक्ष में वोट करने के लिए विकास करने की वादे कर रहे है। जिसको लेकर आप लोग मुझे वोट करें। जीतने के बाद क्षेत्र का विकास होगा।
बीडीओ संजय कुमार राय ने बताया हैं कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रखंड को 4 जोन में बांटा गया है। जहां दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। मतदान करने के लिए 248 मतदान केंद्र बनाए गए है।