गोपालगंज मे पुलिस के हत्थे लगा शराब की बड़ी खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के जादोपुर पुलिस को शराब के मामले मे एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गस्ती के दौरान इसी थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गाँव से दो शराब तस्करो को धर दबोचा।जिनके पास से 100 बोतल विदेश शराब बरामद किए गए पकड़े गए तस्करो मे बलीरम यादव ओर रघो यादव शामिल है । पुलिस ने इन दोनों तस्करो से पूछताछ के बाद धर्मपुर गाँव के मुण यादव ओर लखन यादव घर से छापेमारी कर 6 कार्टून विदेशी शराब और 7 बोरा देशी शराब बरामद किए गए ।छापेमारी के दौरान मुण यादव ओर लखन यादव भागने मे सफल हो गए । जादोपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया की एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसके दौरान यह सफलता मिली ।उन्होने बताया की फरार हुये दोनों तस्करो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।