गोपालगंज: चवर से युवक का शव हुआ बरामद, गला दबा कर हत्या कर शव फेके जाने की आशंका
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव में बगीचे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृतक की पहचान शीतल बरदाहा गांव निवासी हजारी साह के 23 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात श्रीभगवान को गांव के ही भीम यादव ने उसे न्योता में ले जाने की बात कह कर अपने साथ ले गया। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वहीं, घर के कुछ दूरी पर बगीचे में स्थानीय लोगों ने सुबह युवक का शव नग्न अवस्था में शव देखा और शोर मचाया। शव मिलने की खबर पुरे इलाके में आग की तरफ फ़ैल गयी और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। इसके बाद युवक को कपड़े पहनाया गया। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि श्री भगवान आरोपी भीम यादव की भतीजी से पिछले कई दिनों से बात करता था। इस बात को लेकर मारपीट भी हुई, लेकिन बाद में सब मामला शांत हो गया। इसी बीच देर रात कहीं न्योता में जाने की बात कह कर आरोपी उसे अपने साथ ले गया और उसकी पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।