गोपालगंज में जियो सिम को ले कर दुकानदार की पिटाई
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में बुधवार को सिर्फ एक रिलायंस के जिओ सिम के चलते हॉट पॉइंट नामक मोबाइल शोरूम के मालिक मनीष केडिया को जदयू नेता घुटमूट मिया उर्फ सैफुद्दीन अंसारी ने बेरहमी से मारा. यह सारी मारपीट की घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में आ गई है.
सूत्रों के अनुसार बुधवार की दोपहर को नगर थाना के मारवाड़ी मोहल्ले में मोबाइल की एक जानी-मानी दुकान हॉट पॉइंट में कुछ लोग आ धमके व रिलायंस जिओ सिम के खातिर दुकानदार से बहसबाजी पर उतर आए. फिर कुछ लोगों ने शोरूम के मालिक मनीष केडिया को बाहर खींच लिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी. वहीं जब दुकान मालिक मनीष के माता-पिता ने मारपीट करने वाले गुंडों को रोकने की कोशिश की तो उनलोगों को भी धकेल दिया. मामले के बारे में जब शोरूम के मालिक मनीष केडिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कुछ लोगों ने रिलायंस जिओ सिम लिया था. जो की वक्त पर चालू भी कर दिया गया, लेकिन खुद को जदयू नेता बताकर कुछ लोग मनीष केडिया से जबरन 3G मोबाइल में 4G रिलायंस का जिओ सिम चालू कराने का दबाव बनाने लगे और बाद में तथाकथित जदयू नेता ने दुकानदार की जमकर पिटाई भी कर दी.