शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में बीजेपी ने दिया धरना
एक तरफ जहां शहाबुद्दीन मामले ने महागठबंधन में भूचाल ला दिया है, वही इसी मामले ने एनडीए को और मज़बूती दे दी है। ताज़ा मामले में बिहार नन्द किशोर यादव के अलावा एनडीए के घटक दल के नेताओं ने भी सरकार पर जम कर निशाना साधा है। मालूम हो कि बाहुबली शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में बीजेपी समेत एनडीए लगातार सरकार को निशाने पर ले रही है। एनडीए ने धरना में सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में एनडीए के नेताओं ने मो. शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग की है। धरना में बीजेपी सांसद जनक राम ने शहाबुद्दीन की रिहाई को राज्य सरकार की मिलीभगत बताते हुए नीतीश कुमार पर शहाबुद्दीन पर कार्रवाई किए जाने से हिचकने का भी आरोप लगाया। सांसद जनक राम ने शहाबुद्दीन को राज्यबदर किए जाने की बात करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
जिला के अम्बेदकर चौक के पास आयोजित इस धरने में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए।