गोपालगंज: लकड़ी चुनने के दौरान पैर फिसलने से 4 लोग डूबे, 1 महिला की मौत, एक किशोर लापता
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा धाती गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि 10 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। लापता किशोर की तलाश बाढ़ के पानी में की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिघवा धाती गांव की श्रीमती देवी उसकी बेटी लक्ष्मीणा कुमारी, शिवजी साह का 10 वर्षीय बेटा सोनू कुमार तथा 17 वर्षीय बेटी काजल कुमारी लकड़ी चुनने के लिए घर से कुछ दूरी पर गए थे। सड़क के किनारे बाढ़ और बारिश के जमा हुए पानी में संतुलन बिगड़ने के कारण चारों डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से लक्ष्मीना कुमारी एवं काजल कुमारी को पानी से बाहर निकाला गया। लक्ष्मीना को चिंताजनक स्थिति में सीएचसी बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है। श्रीमती देवी को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। शिवजी साह के बेटे सोनू कुमार की तलाश बाढ़ के पानी में की जा रही है। सीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भेजी जा रही है। शिवजी साह की बेटी काजल कुमारी पानी से निकाले जाने के बाद ठीक है।