गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हज़ार इनामी मोस्ट वांडेट राहुल सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोपालगंज पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के मऊ जिला का इनामी मोस्ट वांडेट राहुल सिंह पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़ा. नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार राहुल सिंह के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उतर प्रदेश स्थित मउ जिले के असलपुर निवासी मृगेंद्र सिंह के 28 वर्षीय बेटा राहुल सिंह पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. मोस्ट वांटेड पर मऊ जिला के असलपुर ग्राम के प्रधान मुन्ना राय की 2019 में गोलियों से भूनकर हत्या करने, ग्राम प्रधान के करीबी रहे अरविंद कुमार की 12 जनवरी 2021 को गोलियों से भूनकर हत्या करने समेत दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया की नगर थाना की पुलिस ने शहर के यादोपु मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान बस पर बैठा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड़ देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर यूपी के विभिन्न थानों में हत्या समेत 9 विभिन्न मामले दर्ज हैं और यूपी पुलिस द्वारा इसपर 50 हजार के इनाम घोषित किया है.
वही गिरफ्तार अपराधी राहुल सिंह ने बताया की पढाई लिखाई के दौरान उनके गावं के ग्राम प्रधान द्वारा उसपर एससीएसी एक्ट के तहत झूठा केस कर जेल भेजवाया दिया गया था। उसे लगा की अब उसकी ज़िन्दगी खराब हो गई है. इसी बदले की भावना में उसने गांव के प्रधान मुन्ना राम को भरी पंचायत में गोली मार कर हत्या कर दिया. उसने बताया कि उसे अपने किये पर कोई अफ़सोस नहीं है. रास्ता भले ही गलत हो लेकिन उसने कोई भी गलत काम नहीं किया है.