गोपालगंज में सदर सीओ ने चलाया जांच अभियान, बिना मास्क घूमने वाले वालों से कराई उठक-बैठक
गोपालगंज में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने सोमवार को शहर के कई चौक चौराहो पर मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों से उन्होंने उठक-बैठक कराई। लोगों से थ्री लेयर या सर्जिकल मास्क का ही उपयोग करने की सलाह उन्होंने दी। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने और उस गोले में खड़े लोगों को ही सामान देने का निर्देश दिया।
सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए मास्क अभियान में बगैर मास्क पहने दुकानदारों व आम लोगों से चालान काटा गया। इस अभियान से आम लोगों सहित दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। बताया गया कि अभियान में कुल 44 लोगों से 2200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।