गोपालगंज: भारत सुगर मिल्स में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, पूरा चीनी मिल कन्टेनमेंट जोन घोषित
गोपालगंज मे भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज सोमवार को सिधवलिया चीनी मिल में कुल 17 कर्मियों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पूरे चीनी मिल को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। चीनी मिल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद मिल परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मिल प्रबंधन फैक्ट्री तथा आसपास के इलाकों को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से बढ़कर अब 215 हो गई है।
गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही लोगो को सार्वजनिक स्थलों पर मंदिरों और मस्जिदों में जाने की पाबंदी लगा दी गयी है। बसों में सिर्फ 50 फ़ीसदी सवारी ही बैठाने का निर्देश दिया गया है। होटलों में, ढाबा में अब 50 फीसदी लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं।
इसके अलावा डीएम ने कहा कि जिले में 1 दिन में साढ़े 9 हजार लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है। अब सरकार ने 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाने के आदेश जारी कर दिया है। इसलिए लोगों से अपील है कि वे भी जिले में चलाए जा रहे हैं वैक्सीनेशन सेंटर पर आए। जिले में कुल 44 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जिले में अब तक 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।