गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के सभी स्कूलों में 10 से 19 वर्ष के बच्चों को मिलेगा आयरन की गोली
गोपालगंज जिला के उचकागांव प्रखंड के उचकागाँव सीएससी के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी व प्राइमरी व मध्य विद्यालयों में 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के उपरांत एक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी स्कूलों में 10 से 19 वर्ष तक के बच्चों को व आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को आयरन की गोली सप्ताह में एक बार हर बुधवार को दी जाएगी. यह कार्यक्रम प्रखंड भर में सितंबर से शुरू होगी इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सीएससी परिसर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे सीएससी के चिकित्सक प्रभारी हरेंद्र कुमार व हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह यादव ने कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें बताया कि सितंबर में प्रखंड में आयरन की गोली स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाएगी. इसकी तैयारी व प्रशिक्षण को लेकर गुरुवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया है.