गोपालगंज में एक महिला ने दो बेटियों के साथ जहर खाकर कर ली आत्महत्या
देश में जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है वहीं बेटे को जन्म नहीं देने को लेकर ताना सुन एक महिला ने दो बेटियों के साथ जहर खाकर अपनी लिला ही समाप्त कर ली। यह घटना है गोपालगंज की है जहाँ पारिवारिक कलह तंग से आकर विमलावती देवी ने अपने दो बच्चीयों के साथ जहर खा कर अपनी जान दे दी।
भोरे थाना के बनकटा मोड़ की विमलावती देवी ने अपने दो वर्षीय एवं एक वर्षीय पुत्री को पहले जहर खिलाया उसके बाद अपने जहर खा लिया। जब तीनों की मौत हो गई तो उसके सास ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने इसकी सुचना भोरे थाना को दी। पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए आज सुबह गोपालगंज भेजा। बताया जाता है कि उसके पति बाहर में नौकरी करता है और घर में उसे बेटा नहीं होने को लेकर आसपड़ोस के महिलाएं ताना देती थी जिस कारण वह शुक्रवार की शाम जहर खा लिया। घटना के संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं जबकि ससुराल वालों घर छोड़कर भाग गये हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी हैं।