गोपालगंज डीएम-एसपी के नेतृत्व में हथुआ अनुमंडल में शराब ठिकानों पर हुई छापेमारी, 9 गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल में आज शराब माफियाओं के ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चला। डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में शराब धंधेबाजों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की गयी। प्रशासन की इस कार्रवाई में 1 महिला समेत 9 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया। शराब तस्करों और धंधेबाजों की छापेमारी के लिए हथुआ अनुमण्डल के हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, पंचदेवरी, भोरे, काटेया और विजयीपुर अंचल के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र के लिए दस टीम बनाई गई थी।
जिला प्रशासन की इस अभियान में उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थी। उत्पाद अधिक राकेश कुमार ने बताया कि हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव, कटेया आदि प्रखंडों में छापेमारी किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई में अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस, बीडीओ-सीओ के अलावा जिला स्तर के पदाधिकारी भी शामिल थे।
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि पुरे हथुआ अनुमंडल में टिम बनाकर छापेमारी की जा रही है। जिन क्षेत्रों में शराब पाये जा रहे है उन क्षेत्रों के चौकीदार का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दी गई है। वैसे शराब के धंधेबाजों पर सख्त करवाई की जा रही है। इस छापेमारी में यह भी जानकारी मिली है कि कुछ सफेदपोश भी शामिल है। जिनकी संलिप्ता पर करवाई की जाएगी। किसी भी हालत में शराब के धंधेबाज को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें जो भी लिप्त पाये जाएंगे उनपर करवाई की जाएगी।
वहीं इस करवाई से लोगों में पुरा दिन शराब को लेकर चर्चा चलती रही। चानक हुई इस छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।