गोपालगंज: शराब के नशे में दूसरे के घर में घुसे युवक को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने जमकर कि धुनाई
गोपालगंज नगर थाने के नवादा गांव में शनिवार की रात दूसरे के घर में घुसे एक युवक को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों की धुनाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।
बताया गया है कि नवादा गांव का एक युवक शनिवार की रात शराब के नशे में अपने घर जाने की जगह दूसरे के घर में घुस गया। यह देखकर घरवालों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग जमा हो गए। इसके बाद युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी गई। ग्रामीणों का आरोप था कि युवक चोरी की नियत से घर में घुसा था। हालांकि मामले में किसी ने भी थाने में किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया है। वहीं युवक को नगर थाने में रखा गया है। पुलिस युवक से दूसरे के घर में घुसने की वजह जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।
नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।