गोपालगंज: पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भारी मात्रा में एम्बुलेंस से शराब किया बरामद, दो गिरफ्तार
गोपालगंज में बरौली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भारी मात्रा में एम्बुलेंस से विदेशी शराब बरामद किया है। यह करवाई बरौली पुलिस एनएच 27 पर सोनबरसा गांव के समीप की है।
बताया जाता है कि बरौली पुलिस एनएच-27 पर पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस को रोका गया। पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि वह शव लाने जा रहा है। तभी उसकी जांच की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि एम्बुलेंस के अंदर केबिन में और उसके ऊपरी हिस्से में तहखाना बना कर भारी मात्रा में कार्टन में शराब रखी गई थी। शराब जप्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब की गिनती की गई। जिसमें 87 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। वही पुलिस गिरफ्त में आया एम्बुलेंस चालक हरियाणा के गोहाना सोनीपत का रिंकू कुमार बताया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह शराब सोनीपत हरियाणा से मुजफरपुर ले जा रहा था। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी आनंद कुमार ने कहा की इस मामले में शराब तस्करी से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक से आगे की कारवाई की जायेगी।