गोपालगंज में पंचदेवरी के कुबरही में लगी आग, तीन घर जले, अग्नी के ताडंव से बाल बाल बचे ग्रामीण
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के कुबरही गांव में सोमवार को लगी आग में पांच हजार नगदी, शादी के सामान, कपड़ा, अनाज लाखों रुपये के अन्य सामान सहीत तीन घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह कुबरही दलित बस्ती में अचानक आग लग गयी। देखते हीं देखते इस आग ने आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते। आग से तीन घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों में शिवनंदन राम, शिवनाथ राम, व्यास राम, शामिल है। वही लोगों ने बताया कि शिवनाथ राम की बेटी आरती कुमारी की शादी अगले माह में की जानी थी, जिसके लिए खरीदारी कर समान को घर में ही रखा गया था। इस आग ने शादी के लिए व्यवस्थित किए गए सामान को भी जलाकर राख कर दिया। अग्नि पीड़ित शिवनंदन ने बताया कि पांच हजार रुपया व घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।