गोपालगंज: बैंक से पैसा लेकर निकल रहे व्यक्ति से उच्चको ने लूट लिए पैसे, प्राथमिकी थाने में हुई दर्ज
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवा निवासी श्रीकांत प्रसाद स्टेट बैंक से 45 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही रुपये का थैला लेकर बाहर निकले तब तक एक युवक आकर थैला छीन लिया। उसी समय एक दूसरा युवक वहां बाइक से पहुंचा और दोनों युवक उस बाइक से फरार हो गये।
इस मामले में पीड़ित ने बताया की थैला में पासपोर्ट, पासबुक आधार कार्ड व पैन कार्ड भी था। पीड़ित श्रीकांत साह पिछले सप्ताह ही विदेश से आए है। इसके बाद उन्होंने ने इस घटना की जानकारी पिकेट प्रभारी को दी है और शाखा प्रबंधक को भी इसकी जानकारी दी गयी है। पिकेट प्रभारी द्वारा श्रीकांत साह से आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।