गोपालगंज में फुलवरिया के हथुआ शाखा नहर से डूबे युवक का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज के फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया पंचायत स्थित माधवपुर गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर से युवक का शव बरामद कर लिया गया है। उक्त युवक गुरुवार को नहर में गिरकर डूब गया था। जिसका देर शाम तक स्थानीय लोगों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन के द्वारा युवक को खोजने का प्रयास किया गया परंतु कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार के अहले सुबह माधोपुर नहर पुल से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों ने खोज निकाला। जिसे देखने के लिए अगल बगल के गांव से सैकड़ों लोग आ गए तथा वहां काफी संख्या में भीड़ लग गया। शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव रात भर पानी में रहने के कारण पुरा फुला हुआ था। वहीं मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृत युवक कमलाकांत कररिया गांव के निवासी जयराम यादव का 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार यादव बताया गया है।
शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। इस दौरान सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तरफ से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये कि अनुग्रह राशि दिया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को करीब ढाई बजे मृतक रंजन यादव अपने घर से साइकिल लेकर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर के पास पहुंचा था। इसके बाद वह नहर पुल के समीप अपनी साइकिल खड़ाकर पुल के रेलिंग पर बैठ गया। कुछ देर बाद ही वह अनियंत्रित होकर उफनाती नहर में गिर गया। इस घटना की सूचना स्थानीय मुखिया बलिंद्र सिंह ने पुलिस को दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मीरगंज पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार हिमांशु, सीओ हेमंत कुमार झा, बीडीओ श्रीकृष्णा राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई थी। लेकिन देर संध्या तक कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद सीओ ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। लेकिन शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों व स्थानीय गोताखोरों ने रंजन के शव को खोज लिया। वहीं अपने छोटे पुत्र के मौत के बाद मां रजांती देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है। जिन्हे एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। गांव में चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।