गोपालगंज

गोपालगंज में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

गोपालगंज में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरशद अज़ीज़ ने एहतियात के तौर पर मुख्यालय के आदेश पर सभी स्कूल, कॉलेजों के साथ सिनेमा हॉल्स और सभी तरह के समारोह और बैठकों को 31 मार्च तक रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं बिहार दिवस व  28 और 29 मार्च को होने वाला थावे महोत्सव को भी अस्थगित कर दिया गया है।

डीएम अरशद अजीज ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों को और स्वास्थ्य महकमों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 55 संदिग्धों की सूचना है जिसमे 53 लोगों की जांच कराया जा चुका है। दो लोग जिले से बाहर हैं, उनको भी ट्रेस किया जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि अबतक किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। डीएम अरशद अज़ीज़ के मुताबिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर स्तर पर पूरी तैयारी की गई है ताकि विकट घड़ी में निपटा जा सके। विदेशी पर्यटकों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया गया है। दूसरे राज्यों से भी आने वाले लोगों पर भी नज़र राखी जा रही हैं। उन्हें भी अपना जांच करना चाहिए ताकि अगर वो संक्रमित हों तो उससे दूसरे लोगों को बचाया जा सके। वहीं सदर अस्पताल में पांच बेड वाला आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। ताकि किसी तरह की संदिग्ध पाए जाने पर उसकी ठीक प्रकार से जांच पड़ताल की जा सके। डीएम अरशद अज़ीज़ ने सभी लोगों से भयभीत ना होने बल्कि अलर्ट और एहतियात बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!