गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में थावे महोत्सव को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता मे समाहरणालय के सभा कक्ष मे स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन एवं थावे महोत्सव को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी।
बैठक के दौरान ज़िला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उक्त निर्वाचन से संबंधित सभी कोषागो सहित मतदान कर्मियों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने, काउंटिंग, ब्रॉडकास्टिंग, सुपर जोन, मल्टीपल जोन, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल के एक एक बिंदु की समीक्षा की गयी एवं पदाधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वही दूसरी ओर थावे महोत्स्व को भव्य रूप से मनाने हेतु तैयारी एवं स्थानीय कलाकारो की स्क्र्रिनिंग को लेकर महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा महोत्स्व की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागो के पदाधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।