गोपालगंज

गोपालगंज उत्पाद विभाग ने चलाया सघन तलाशी अभियान, लगभग 10 लाख रूपये की शराब जब्त

गोपालगंज उत्पाद विभाग ने यूपी सीमा से सटे बलथारी चेकपोस्ट पर जहा सभी वाहनों का सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। वही इस तलाशी अभियान में उत्पाद विभाग ने पिकअप वैन और हौंडा सिटी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। जबकि तस्करी के आरोप में 4 धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है। कुल शराब की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गयी है। यह कारवाई उत्पाद विभाग के टीम ने कुचायकोट के बलथारी चेकपोस्ट और नगर थाना के कोन्हावा में की गयी है।

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक गोपालगंज में शराब की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने आज गुरुवार को तडके कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट से पिकअप वैन में तहखाना बना कर शराब की तस्करी की जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त कर लिया गया। पिकअप वैन से करीब 60 कार्टन शराब के साथ दो धंधेबाज और हौंडा सिटी कार से 3 कार्टन शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गाडी पिकअप वैन और हौंडा सिटी से शराब मुजफ्फरपुर के लिए की जा रही थी। पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार धंधेबाज चनदन कुमार और अनिकेत कुमार मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। वही हौंडा सिटी के साथ गिरफ्तार धंधेबाज विशाली जिले के रहने वाले है। कुल शराब की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गयी है। गिरफ्तार सभी धंधेबाजो को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!