गोपालगंज में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, शहरवासियों, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप
गोपालगंज शहर के विभिन्न मोहल्लों, सदर अस्पताल व एक मार्केट में एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से शहरवासियों, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल के आठ कर्मियों में पांच एएनएम नर्स व तीन ममता कार्यकर्ता, राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 22 मोहल्ले के 11 सहित मार्केट कॉम्प्लेक्स व अन्य क्षेत्रों के अन्य क्षेत्रों के नौ लोग शामिल हैं। अन्य क्षेत्रों में सिनेमा रोड के दो, हजियापुर वार्ड नंबर 26 के दो, सरेया वार्ड नंबर 11 के एक, कृष्णा नगर वार्ड नंबर 20 के एक, हजियापुर वार्ड नंबर नौ के दो, वार्ड आठ के एक, गोसाईं टोला के एक और हथुआ प्रखंड के निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कुल मरीजों में महिलाओं की संख्या 12 है जबकि पुरूषों की संख्या 16 है।
इन सभी कर्मियों का कोरोना जांच के लिए छह जुलाई को सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आयी। कुल 187 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 28 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से किसी भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ये स्थानीय निवासी पूर्व के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद ही संक्रमित हुए हैं।