गोपालगंज: लिवर की बीमारी से युवक की गुजरात में मौत, परिजनों ने सरकार से शव लाने की लगाई गुहार
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के एक युवक की गुजरात के बड़ोदरा में मौत हो गई। युवक कई दिनों से लिवर की बीमारी से ग्रसित था। जिसका इलाज गुजरात के अस्पताल में चल रहा था। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजन शोक में डूब गए। परिजनों ने सरकार से शव घर लाने की गुहार लगाई है ।
जानकारी के अनुसार देवकुली निवासी स्व. बैजनाथ सिंह का पुत्र 40 वर्षीय भीम सिंह उर्फ विभीषण सिंह तीन माह पूर्व अपने साथियों के साथ गुजरात के बड़ोदरा कमाने गया था। बड़ोदरा में एक कम्पनी में सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था कि वह लिवर की गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हो गया। उसके साथियों ने उसे बड़ोदरा के एक अस्पताल में इलाज शुरू कराया । गत दो दिन पूर्व उक्त अस्पताल में बीमारी की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परंतु कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन के कारण युवक का शव बड़ोदरा में ही पड़ा हुआ है।
मौत की खबर मिलते ही पत्नी सबिता देवी, पुत्री इंदु कुमारी, पुत्र विशाल का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं देवकुली गाँव के शोक संतप्त ग्रामवासियों तथा भीम सिंह के परिजनों ने सरकार से उसका शव घर लाने की गुहार लगाई है।