गोपालगंज में बंद के दूसरे दिन भाकपा माले सहित अन्य वामदलों ने शहर में निकाला जुलूस
वाम पंथी दलों, ट्रेड यूनियनों और अन्य सगठनों के भारत और बिहार बंद का आज दूसरा दिन है. आज दुसरे दिन भी गोपालगंज में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. यहाँ पुरे शहर में भाकपा माले, भाकपा और माकपा के द्वारा पुरे शहर में जुलुस निकाला गया और लोगो से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. इस जुलुस में भाकपा माले, भाकपा और माकपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बंद में आशा कार्यकर्ता, आंगन बाड़ी सेविका सहायिका, रसोइया सहित सभी वर्कर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोग सडको पर उतरे और पुरे शहर में दुकानों को बंद रखने की अपील की. यह जुलुस शहर के अम्बेडकर चौक से होते हुए पुरानी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मौनिया चौक होते बंजारी चौक पंहुचा. फिर अम्बेडकर चौक पर एक सभा को संबोधित किया गया.
भाकपा कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता अजातशत्रु ने बताया कि आज बिहार में जिन आशा के द्वारा पोलियो अभियान को सफल बनाया गया. उसके बावजूद इन्हें समुचित अधिकार नहीं मिला. आज देश और प्रदेश को दो दिनों तक बंद रखने का आह्वान किया गया है. वर्कर यूनियन को हक़ और शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए बंद का आह्वान किया गया था. जिसे आम लोगो का समर्थन मिल रहा है. इस बंद के माध्यम से सरकार से अपील की गयी है. नए श्रम कानून को बदलकर पुराने श्रम कानून को यथावत रखा जाए. तभी मजदूरो और कामगारों का लाभ हो पायेगा.