गोपालगंज: जनवितरण दुकानदार एवं उपभोक्ताओं में मारपीट, राशन कम देने को लेकर हुआ विवाद
गोपालगंज: वजन में राशन कम देने को लेकर शुक्रवार को डीलर और उपभोक्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला समेत 6 लोग जख्मी हो गए। मामला सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा पंचायत जोगिरहा गांव की है। बाद में अधिकारियों और पुलिस की देख रेख में राशन का वितरण किया गया।
उपभोक्ताओं का कहना था कि राशन वितरण के दौरान प्रति लाभुक को पांच से दस किलो राशन कम दिया जा रहा है। महिला गायत्री कुंवर ने जन वितरण दुकानदार कृष्णा सिंह से राशन वजन में कम होने की बात कही तो डीलर ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और विरोध करने लगे। जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
मारपीट की घटना में महिला समेत कई करीब आधा दर्जन उपभोक्ता सहित दूसरे पक्ष के कृष्णा सिंह घायल हो गए। जब स्थिति बिगड़ने लगी तक प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच डीलर और ग्रामीणों को शांत कराएं।
एमओ कुमार दीपक द्वारा लाभुकों से घटतौली के बारे में पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि राशन लाभुकों का आरोप है कि एमओ द्वारा जिस गांव लक्ष्मणपुर के लाभुकों ने घटतौली की आवाज उठाई थी उन लोगो से पूछताछ नही करके उसके बदले दूसरे गांव जोगिरहा के डीलर के अपने खास लाभुकों के पास पहुच के उनसे पूछताछ की जा रही है।