गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचे जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव, बैकुंठपुर के सत्तरघाट अप्रोच रोड का लिया जायजा

गोपालगंज: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव आज गोपालगंज पहुंचे। यहां पर पप्पू यादव ने बैकुंठपुर के सत्तरघाट एप्रोच रोड का जायजा लिया और इस दौरान पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव सत्तरघाट घाट के एप्रोच रोड पर वहां खड़े थे। जहां पर पिछले 3 दिनों पूर्व एप्रोच रोड पानी के दबाव में बैठे गया था। पप्पू यादव अपने काफिले के साथ जैसे यहां पहुंचे। यहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जबकि बैकुंठपुर में लगातार करोना के बढ़ते मामले को लेकर टोटल लॉकडाउन है। लॉकडाउन के बावजूद यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग अप्रोच रोड के पास मौजूद रहे और बिना दुरी बनाये एक साथ लोग खड़े थे।

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तटबंध के अंदर यह सड़क बनाई गई थी। तब इस सड़क की मजबूती को लेकर क्या कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के पैसे से हर साल अरबो खराबो रुपये खर्च करती है। बावजूद इसके हर बाढ़ जैसी त्रासदी लोगों को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पुल और सड़क बांध के भीतर बना नही लेकिन विधायक, सांसद और मंत्री फाइनल कर देते है की पुल और सड़के बनी थी। लेकिन बाढ़ आया और टूट गया। यह फ्लड फाइटिंग का काम बाढ़ आने पर ही  क्यों किया जाता है। इसके पहले क्यों नही ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!