गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में 3 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी
गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में समग्र ग्राम विकास कृषक क्लब द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। गुरुवार को आमरण अनशन का दूसरा दिन रहा। आमरण अनशन के दूसरे दिन पथ निर्माण विभाग के एई, जेई गोपालगंज एवं मनरेगा विभाग के पीओ और अकाउंटेंट अनशन कारियों से अनशन तुड़वाने आए थे। लेकिन उनके तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा।
विदित हो कि 3 सूत्री मांगों में कटेया भागीपट्टी समउर रोड में अमवा, कवलरही, बभनी एवं दमकी गांव के समीप खंडहर में तब्दील सड़क को अविलंब पूरा कराने,कटेया महुआपटन रुद्रपुर रोड में अधूरी छोड़ी गई पिच शीघ्र पूरा करने एवं मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर समग्र ग्राम विकास कृषक क्लब के अध्यक्ष व बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि चंद्रजीत शर्मा के नेतृत्व में लोग अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशनकारीओ की मेडिकल जांच भी गुरुबार को स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम कर द्वारा किया गया।अनशनकारियों ने पत्रकारों को बताया कि जो प्रशासनिक लोग अब तक आश्वाशन दिए है उनसे संतुष्टि नही मिल रही है।अब जब तक जिला पदाधिकारी द्वारा अस्वाशन नही दिया जाएगा तब तक अनशन जारी रहेगा।
अनशन पर मुख्य रूप से चंद्रजीत शर्मा,सुखारी भगत,धर्मेंद्र प्रसाद,विजेंद्र यादव,प्रदीप कुमार ठाकुर,श्रवण यादव,अच्छेलाल माँझी एवं बृजेश कुमार पांडेय शामिल हैं।