गोपालगंज में विजयीपुर के सिकटिया में पिता-पुत्र की संदिग्ध हालत में मौत, मौत की सूचना से हड़कंप
गोपालगंज में कल बुधवार को तथाकथित संदिग्ध शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। वही आज गुरुवार को भी विजयीपुर के मझौलिया गांव से दो और लोगों की मौत हो गयी है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद गांव में जहां तरह-तरह की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं इस दोनों मौत को भी स्थानीय लोग शराब कांड से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं। जिनकी मौत कल के तथाकथित शराब कांड से कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि विजयीपुर के मंझवालिया गांव में कल नरसिंह साह के चिमनी भट्ठी पर संदिग्ध हालात में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के दूसरे दिन आज भी विजयीपुर के मंझवालिया गांव के सटे सिकटिया गांव के अवध यादव और उनके बेटे काशी यादव की आज गुरुवार को मौत हो गई थी। इस मौत के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची है। और मामले की जांच कर रही है। डीएम और एसपी खुद मंझवालिया और सिकटिया गांव में पहुचे है।
उन्होंने कहा कि कल विजयीपुर के मंझवालिया चिमनी भट्टे पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन घटना के बाद आज अवध यादव और काशी यादव की मौत हो गई है। इसका जांच कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही स्वयं अंतिम संस्कार कर दिया है। जिसकी वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। डीएम ने कहा कि 55 वर्षीय अवध यादव की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जबकि उसी सदमे से उनके बेटे की भी मौत हो गई है।
एसपी आनंद कुमार ने कहा कि कल दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक शराब से पीने से मरने की पुष्टि नहीं हुई है। मृतकों के बिसरा रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
बहरहाल विजयीपुर के एक ही गांव में लगातार दो दिनों में 5 मौत से यहां सनसनी है। और डीएम के निर्देश पर पूरे गांव में जांच कराया जा रहा है कि कही कोई शराब पीने से बीमार नही है।