गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के कई विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों का लगाया जा रहा दूसरा डोज
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां, छितौना, महुअवा, राजापुर, गहनी चकिया व राजापुर महंथ के प्रांगण में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कॅरोना टिका का दूसरा डोज के लिए शिविर लगाया गया। शिविर के प्रवेश द्वार पर बैलून लगा कर सजाया गया था। शिविर में बच्चों को कोरोना टीका वैक्सीन की प्रथम व दूसरा डोज लगाया गया। शिविर में करीब छः सौ बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। शिविर में टिका लगवाने के लिए बच्चे सुबह से ही कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
टीका लगवाने आए नवमी कक्षा का छात्र गोबिंद कुमार यादव ने टीका लगवाने के बाद कहा की टीका लगवा कर हम अपने आप को अच्छा और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। करोना फिर से जिस तरह से फैल रहा है। इसको रोकने के लिए हमे टीका और मास्क लगाना जरूरी है। टीका लगाकर हम करोना को हरायेगे। और फिर से हम स्वतंत्र रूप से खेल कूद सकेगे। पीएचसी प्रभारी डॉ उपेन्द्र प्रसाद ने सभी लोगों से अपील कर कहा कि आप अपने अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। वही केयर इंडिया के पंचदेवरी प्रबंधक अभिनित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के छः हाई स्कूलों में टीम लगाकर टीकाकरण किया गया। पीएचसी प्रभारी उपेन्द्र प्रसाद के टिककर्मीयो को विशेष निर्देश दिया की शत प्रतिशत टीकाकरण हल हाल में पूरा करना है।