गोपालगंज में बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली रेलवे के प्लेटफार्म का टूटा फर्श दे रहा खतरे को न्योता
गोपालगंज में बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली रेलवे प्लेटफॉर्म पर टूटा पीसीसी का फर्श खतरे का न्योता दे रहा है। यहां पीसीसी के नीचे से मिट्टी लगभग दो फीट नीचे धंस गया है। मिट्टी काफी नीचे तक बैठ जाने के कारण करीब 50 मीटर तक फर्श इस कदर टूटा है की प्लेटफार्म खतरे का पर्याय बन गया है। यहां प्लेटफार्म पर रात के समय ट्रेन से उतरने वाले यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं यदि कोई सामग्री लेकर प्लेटफॉर्म पर चल रहा हैं और नजर इधर-उधर विचलित हुआ तो इस टूटे फर्श से बने गड्ढे में गिरना निश्चित है।
आमतौर पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टूटा पीसीसी फर्श मरम्मती का बाट जोह रहा है। यहां यदि ठीक से नजर डालें तो प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे बेंच एवं टूटे हुए जो घेराव है उसका जीर्णोद्धार नितांत आवश्यक है।