गोपालगंज के कुचायकोट में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 6 वर्षीय बच्चे की झुलसने से हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के श्यामपुर गांव में गुरुवार को लगी भीषण आग में चार घर जलकर राख हो गए। इस बीच आग में फंस जाने से एक छह वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ तथा थानाध्यक्ष पहुंच गए। आग में हुए नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने की पदाधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से श्यामपुर गांव निवासी बनारसी साह के घर में आग लग गई। इसके पहले की आग बुझाने का प्रयास किया जाता तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। अगल-बगल के घरों तक आग फैल गई। इस दौरान घर से बाहर निकलने के दौरान बनारसी यादव का छह वर्षीय पुत्र श्याम कुमार गिर गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसे बचाने के लाख प्रयास के बाद भी कोई अंदर नहीं जा सका और बच्चे की मौत हो गई। इसी बीच आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग आग बुझाने में जुट गए। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सुदर्शन यादव, गया यादव तथा राजा यादव का घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ ²ष्टि पाठक तथा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। बीडीओ ने बताया कि नुकसान का सर्वेक्षण के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दी जाएगी।