गोपालगंज: अपग्रेड मीडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में शुक्रवार को पोषण मेला का हुआ आयोजन
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के अपग्रेड मीडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में शुक्रवार को पोषण मेला का आयोजन हुआ। जिसमें पोषण से होगा समाज रौशन इसको जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित ना हो उसका एक हजार दिन तंदुरुस्ती से गुजरे तथा उसका जीवन काल बहुत ही स्वस्थ व सुखी हो। उक्त बातें स्कूल बालसंसद की प्रधानमंत्री छात्रा खुशी कुमारी ने स्कूल द्वारा आयोजित पोषण माह मेले में अपने सहपाठियों के संबोधन में कहा।
वहीं स्कूल की वरीय शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि राज्य में कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की संख्या ज्यादा है। उनकी संख्या को कम करने के लिए राज्य सरकार व संबंधित विभाग के द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। उसे धरातल पर उतारने के लिए संबंधित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सभी आम जनता का योगदान व सहयोग बहुत जरूरी है। तभी अति कुपोषित बच्चों की वृद्धि में कमी आएगी।
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने इसे जन आंदोलन बनाकर लोगों को जागरूक करने की बातों पर बल दिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।
मौके पर स्कूल के शिक्षक कृष्ण कुमार, रामावती कुमारी, नीतू कुमारी, समीमा आजमी व बालसंसद के मंत्रियों ने बच्चों को पोषण मेला की आवश्यकता व संतुलित आहार के फायदों को बताकर जागरूक किये।