गोपालगंज में बाईक चोरी के आरोप मे ग्रामीणो ने युवक को बनाया बन्धक, पुलिस ने ग्रामीणों से छुड़ाया
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड टोला गांव में एक युवक के बंधक बना लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा मौके पहुंचकर बंधक बनाए गए युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा दिया गया है।
मामले में ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त युवक के सहयोग से लगभग 10 दिन पहले जमसड टोला गांव के कामेश्वर सिंह के भाई संजय सिंह के घर के बाहर खडी उनकी बाईक और बुलेट को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी गई बुलेट को उसी दिन सुबह ग्रामीणों द्वारा अमठा भुवन राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण से बरामद किया गया था। परंतु चोरी गई बाईक अभी तक बरामद नहीं हो सका है। ग्रामीणों का आरोप था कि पड़ोस के इस युवक द्वारा बाइक चोरों के बारे में गांव के किसी व्यक्ति से जानकारी देने का दावा किया जा रहा था। जिसकी खबर मिलने के बाद युवक को पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा था। वैसे मामले में युवक द्वारा अपनी संलिप्तता से इंकार किया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा बंधक बनाए युवकों ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा दिया गया। जबकि मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने के लिए युवक के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है।