गोपालगंज: दीपक हत्याकांड के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे कुचायकोट विधायक पप्पु पाण्डेय
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के कोईसा खुर्द गांव निवासी ओमं प्रकाश गिरी के 12 वर्षीय बेटे दीपक गिरी की हत्या के तीसरे दिन स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान विधायक ने दूरभाष पर हथुआ एसडीपीओ से हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बात की।
विधायक ने कहा कि दीपक के हत्यारे बहुत जल्द जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबे में नीतीश सरकार न्याय और विकास के लिए काम करती है। हर व्यक्ति के साथ न्याय होगा।
ज्ञात हो कि 20 फरवरी की देर शाम दीपक को अगवा कर हत्यारों ने गला घोट कर हत्या कर दी थी, और उसी गांव के स्कूल के सामने सड़क किनारे शव को फेंक दिया था। दीपक का शव 21 फरवरी की सुबह परिजनों ने देखा था। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सात घंटे तक पंचदेवरी मिश्रौली सड़क को जाम किया था। डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं एक नामजद आरोपी फरार चल रहा है।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, खालगांव सरपंच बृज किशोर दुबे, समाजसेवी हरिराम दुबे, बबलू मिश्र, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।