गोपालगंज में अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज के कुचायकोट थाना के करमैनी रेलवे ढाला एनएच 28 के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 20 के निवासी मुकेश्वर नाथ उपाध्याय के पुत्र राकेश उपाध्याय जो अपने व्यवसाय के सिलसिले में कुचायकोट गए हुए थे। रात्रि पहर अपने घर लौटने के क्रम में करमैनी ढाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह जख्मी हो गए। तभी कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।