गोपालगंज शहर के अम्बेडकर चौक पर नियोजित शिक्षकों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
गोपालगंज शहर के अम्बेडकर चौक पर नियोजित शिक्षकों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रधान सचिव छोटे लाल ने की। धरना- प्रदर्शन में शिक्षकों ने पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान, नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त, नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण की सुविधा एवं वेतन संरक्षण का लाभ, पुरानी पेंशन योजना का लाभ, वेतन निर्धारण की विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे में 2.57 गुना करते हुए नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन निर्धारण, पूर्व की भांति मृत शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को नियम को शिथिल करते हुए अनुकंपा का लाभ, सभी कोटी के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ, शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह शहरी परिवहन भत्ता लाभ, कार्यक्रम में शिक्षक नेताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर चक्का जाम करने का ऐलान किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो प्रदर्शन करने के बाद 5 सितंबर को सभी शिक्षक मुंह में काला पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में जिला पर्यवेक्षक संजीव कुमार तिवारी, मोहम्मद दाऊद अली अंसारी, वशिष्ठ प्रसाद, राजन राय, प्रियदर्शी डीके यादव, आलोक प्रताप राय, बैद्यनाथ यादव, पवन ठाकुर परवीन थे।