गोपालगंज लायंस क्लब के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, संस्थापक सदस्य हुए सम्मानित
गोपालगंज लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह व वार्षिक उत्सव् शहर के हनुमानगढ़ी स्थित लक्ष्मी मैरिज हॉल में शनिवार को संपन्न हुआ . इस कार्यक्रम में जहाँ पुराने अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने नए अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता को कार्यभार सौंपा तो वहीं इस वर्ष नयी कार्यकारणी में जुड़े नए सदस्यों को समाज को आगे बढ़ नये रास्ता दिखने के संकल्प के साथ शपथ दिलाकर जोड़ा गया. नये सदस्यों को पिछली कार्य-कलाप के साथ ही साथ भविष्य में होने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी भी दी गयी .
समारोह में शामिल मुख्य अथिति लायंस क्लब की जिला पाल वीणा गुप्ता, वीडीजी वन एस के पाण्डेय, कैबिनेट सचिव संजय अवस्थी, पीडीजी डीबी गुप्ता, पीडीजी प्रकाश नंदा आरसी राजेश नाथ प्रसाद व जेडीसी रेखा गुप्ता को को लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में शामिल सभी वरीय पदाधिकारियों ने क्लब के द्वारा किये गये कार्य के उपलब्धि व भविष्य के कार्यक्रम पर गहन चर्चा की गयी. नये सदस्यों को तत्परता के साथ समय पूर्व कार्य को सम्पादित के गुर सिखाये गये. नये सदस्यों में शामिल डॉक्टर विशाल कुमार,रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, विकेश कुमार ,राजन कुमार पाण्डेय ,व सुमन कुमार को सदस्यता दिलाई गयी . क्लब के पीडीजी प्रकाश नंदा ने इन नए सदस्यों को शपथ दिलाया . जबकि कर्क्यक्रम की शुरुआत परमात्मा सिंह के द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जीएम झा के द्वारा दिया गया .