गोपालगंज के भोरे में घर में बैठकर पी रहे शराबी को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव में एक व्यक्ति को उस वक़्त शराब पीना भाड़ी पड़ा जब पड़ोसियों के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पिने के क्रम में गाँव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव निवासी अंगद चौबे अपने घर में बैठकर शराब पी रहा था और शोर शराब मचा रहा था. पड़ोसियों ने तंग आ कर इसकी सुचना तुरंत भोरे पुलिस को दी. सुचना मिलते ही भोरे पुलिस अंगद चौबे के घर छापेमारी की. जब पुलिस अंगद चौबे के घर पहुची उस वक़्त वह आराम से घर में बैठ कर शराब पी रहा था. पुलिस ने फ़ौरन अंगद चौबे को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करते हुए जेल भेज दिया. आप को बता दे की अंगद चौबे पहले भी शराब पिने के मामले में जेल जा चूका है.