गोपालगंज

गोपालगंज के सिधवलिया के बुचेया गांव में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। छह बच्चे एक साथ गये थे नदी में नहाने, तीन ने भाग कर बचायी अपनी जान। घटना दोपहर की बतायी जाती है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुचेया गांव के रेलवे ढाला के पास स्थित नौरंग टोला गांव के छह बच्चे एक साथ खेलते हुए गांव के चंवर में स्थित तालाब के पास नहाने चले गये। नहाने के दौरान ही सभी बच्चे कुद कुद कर नहा रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया। पानी ज्यादा होने के चलते वह पानी में डूबने लगा। इसे देखकर दो और बच्चे इसे बचाने के लिये इसके पास चले गये, और देखते ही देखते तीनो बच्चे डूबने लगे। अपने साथियों को डूबते देख साथ नहा रहे और बच्चे दौडकर अपने घर के तरफ भागे और घर पहुंचकर अपनी आपबीती बताई। बच्चों की बातों को सूनकर घरवाले बच्चों के नहाने के जगह पर गये। वहां जाते ही लोगों के होस उड गये। तीनो बच्चें गहरे पानी में डूब चुके थे। लोगों ने बच्चों के को निकालकर आनन फानन में पीएचसी में ले गये। जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोशित कर दिया। तीन बच्चों की मौत की खबर मिलते ही गांव में चिख पुकार मच गयी। तीनों के परिजन छाती पीट पीटकर रोने लगे। डूबने वालों बच्चों में सरल राम का 10 वर्षिय पुत्र बुलेट,सुरेष राम का 9 वर्शिय पुत्र रवि व बेचू राम का 10 वर्शिय पुत्र विशाल शामिल है।

नहाने के दौरान डूबे बच्चों में बेचू राम का चिराग भी चला गया। तीन सदियों के बाद बडी मन्नत के बाद हुये इस बच्चे के लिये बेचू ने कई खुशिया पाल रखी थी। वह बच्चे के शव के पास जाकर बार बार बेहोश हो जा रहा था। रोते रोते इसके कंठ भी सुख जा रहे थे। बेचू के रोते हुये देख सहसा ही लोगों को भी आंसू आ जा रहे थे।

One thought on “गोपालगंज के सिधवलिया के बुचेया गांव में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

  • Danish Raj

    Ab Kya rote ho aap log bacho ko aap log aise hi chod dete ho, Jayenge nadi mein nahane to dubenge hi care to krte nhi aaplog

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!