गोपालगंज: मुख्यमंत्री संम्बल योजना अंतर्गत दिव्यांगो को बैटरी चालित ट्रॉई साईकिल का हुआ वितरण
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा बुनियाद केन्द्र पर मुख्यमंत्री संम्बल योजना अंतर्गत दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्रॉई साईकिल वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, गोपालगंज शुभांगी सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया गया। जिला पदाधिकारी ने लाभुकों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल की चाभी, वॉरंटी कार्ड, प्रशस्ति-पत्र सौपने के साथ ही हेलमेट पहना कर रवाना किया।
बता दे की जिले का 246 लाभुकों के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 206 लाभुकों को ऑनलाईन पोर्टल पे स्वीकृत किया जा चुका है। आज दिनांक 02-03-2023 को बुनियाद केंद्र पर जिला पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत 22 लाभुकों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल बितरण किया गया। लाभुकों में दिव्यांग मुन्मुन कुमार पांडेय बैकुंठपुर, परवेज आलम कुचयकोट जो छात्र है, हरेराम प्रसाद सिधवलिया जो स्वरोजगार करते है आदि को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शुभांगी सिंह की उपस्थिती में डमी चाभी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।