गोपालगंज के युवाओ ने कैंडल मार्च निकाल बैकुण्ठपुर के शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
गोपालगंज के युवाओ ने जम्मू के श्रीनगर में शहीद हुए जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के प्रवीण कुमार को कैंडल मार्च के जरिए श्रद्धांजलि दी. इस कैंडल मार्च का आयोजन “ग़ालिब एकेडमी” के आहवान पर किया गया. मार्च में मौजूद लोगों ने पाक सीमा पर सैनिकों के साथ बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा की. रविवार को ग़ालिब एकेडमी से अम्बेडकर चौक तक केंडिल मार्च निकाला गया. इस दौरान ग़ालिब एकेडमी संस्था के सदस्यों सहित शहर के युवा मौजूद रहे.
ग़ालिब एकेडमी संस्था के सदस्य शहीद कैसर ने बताया कि संस्था भारत के जवानों पर गर्व करती है और आतंकवाददियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार से कड़ा फैसला लेने का अनुरोध करती है. इसी संदेश को देने के लिए ये कैंडल मार्च निकाली गई है. अम्बेडकर चौक पर कैंडल जलाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मौके पर शाहिद कैशर, आदित्य श्रीवास्तव,आफताब साहब मनंजय तिवारी,जन्नत हुसैन, शादमान अली, अफाक खान, गुलाम सरवर, इरफ़ान अली गुडु, आसिफ इकबाल, सैफुल्लाह सिद्दिक्की व आप सभी ग्रामीण जनता मौजूद रहे.