गोपालगंज: गोपालपुर में किशोर की हत्या कर जलाने के मामले में दो नामजद आरोपियों ने किया सरेंडर
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के देउरवा गद्दी टोला गांव में बीते मंगलवार की शाम चाकू से गर्दन काटकर हुई किशोर की हत्या के बाद उसे जलाने के मामले में नामजद दो आरोपितों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले आरोपितों में उसी गांव के गोविन्द कुमार व पंकज कुमार शामिल हैं। वहीं, नामजद दो अन्य आरोपित अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस दबिश के कारण दोनों आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। उधर, पुलिस की टीम फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि उक्त गांव रामप्रसाद साह के पुत्र अनूप कुमार की गला रेत कर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया था। इस घटना में मृतक की मां रीता देवी के बयान पर उसी गांव के चार लोगों को नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार को गोपालपुर थाने के राजापुर व कुचायकोट थाने के बथनाकुट्टी गांव के समीप एनएच 27 को जाम कर दिया। चार घंटों तक एनएच जाम करने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो गुस्साए ग्रामीण शांत हुए थे।