गोपालगंज में कोरोना संक्रमण का परवाह किए बिना शहर में लगा महा जाम, घंटो जाम में फसे रहे लोग
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण का परवाह किए बिना लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। जमकर खरीदारी कर रहे हैं और बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी बेखौफ घूम रहे हैं।
आज सोमवार को गोपालगंज शहर में सभी चौक चौराहो पर भीषण जाम लगा है। इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां सड़क घन्टो से एक ही जगह खड़ी है। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक और घोष चौक से लेकर पुरानी चौक होते हुए मौनिया चौक तक सभी सड़कों पर करीब 2 घंटे से जाम लगा हुआ है। जाम की वजह से गाड़ियां सिर्फ धीरे धीरे सरक रही हैं। जाम का आलम तब है जब कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लॉक डाउन है। लॉकडाउन में गोपालगंज में सप्ताह में 3 दिन ही दुकान खोलने का निर्देश है। ऐसे में आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे लोग इस महाजाम में शामिल हैं और जाम का आलम यह है कि यहां पर लोग एक दूसरे से इस कदर करीब है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है। अभी कोरोना का थर्ड वेब आना बाकी है। बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं है और जमकर खरीदारी करने के लिए बेवजह बाजार में निकल रहे हैं। जो लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है।