गोपालगंज: परिवार नियोजन को लेकर प्रखंड स्तरीय हुई बैठक, डोर टू डोर जाकर दी जाएगी जानकारी
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में डोर टू डोर आशा, आंगनबाड़ी, विकास मित्र, जीविका, केयर इंडिया, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी जाकर परिवार नियोजन की जानकारी देंगे। इसको लेकर बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें आईसीडीएस के सभी कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी, केयर इंडिया, जीविका, विकास मित्र, पंचायती राज्य के सभी कर्मचारी शामिल हुए।
अध्यक्षता कर रहे बीडीओ ने कहा कि 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवारा शुरू हो रहा है। जिसमें सभी आशा, आंगनवाड़ी, केयर इंडिया के कर्मी, सभी जीविका, पंचायती राज के कर्मी तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने स्तर से डोर टू डोर जाकर या अपने-अपने विभाग के लाभुकों के साथ बैठक कर परिवार नियोजन की जानकारी देंगे। आदेश का पालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान केएयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि के रूप में आए डॉ दिनेश मौर्या, पुष्पेंद्र कुमार, विनीत श्रीवास्तव, रोहित कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर तारा देवी, विद्यावती देवी, जीविका प्रबंधक अशोक तिवारी, विकास मित्र रामप्रवेश राम आदि थे।