गोपालगंज के मांझागढ़ पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा शराब किया बरामद, धंधेबाज हुआ फरार
गोपालगंज: शराब बंदी कानून को पुलिस के द्वारा पालन करते हुए प्रति दिन शराब पकड़ा जा रहा है और लगातार शराब के धंधेबाज को जेल भेजा जा रहा है। शराब पीने वाले को भी पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा रहे है। फिर भी न लोग शराब पीने से बाज आ रहे है और ना ही शराब की सप्लाई बंद हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द को गुप्त सूचना मिला कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र धर्मप्रसा गद्दी टोला में भारी मात्रा शराब सप्लाई करने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पुलिस के पहंचते ही पुलिस को देख धंधेबाज शराब छोड़ स्कार्पियो लेकर भागने में सफल हो गए। सड़क के किनारे से 53 कार्टून 555 गोल्ड भिस्की शराब बरामद करते हुए धंधेबाज की पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है। बरामद शराब की कीमत क़रीब दो लाख की बताई जा रही है।