गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाया 1.30 लाख रूपये, छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 1.30 लाख की निकासी कर ली है। मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
कटेया थाना थाना क्षेत्र के रसौती गांव निवासी बृजेश चंद्र ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि 4 मार्च को मेरे मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन पर बोलने लगा कि आपका अकाउंट बंद होने जा रहा है। जल्द से जल्द उसे अपडेट करवा ले। अपडेट कराने के लिए अपना अकाउंट नंबर बताएं। तो मैंने उसे अपना अकाउंट नंबर बता दिया। उसके थोड़ी देर बाद मोबाइल पर पैसा निकासी करने का मैसेज आने लगा। मैसेज पढ़ कर शाखा प्रबंधक के पास गया और आवेदन दिन तक मेरे खाते से 99,500 व कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट से 1,405 रुपए तथा मेरी मां सुभावती देवी के कारपोरेशन बैंक के अकाउंट से 28,878 रूपए निकासी कर ली। तीनों अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर अंकित कराया गया था।