गोपालगंज

गोपालगंज में शुरू हुआ विश्व स्तनपान सप्ताह, आशा कार्यकर्ता महिलाओं बतायेंगी स्तनपान के महत्व

गोपालगंज: नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की गयी। जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जन्म के प्रथम एक घण्टे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना 20% तक कम हो जाती है। प्रथम 6 माह तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमश 11 गुणा एवं 15 गुणा कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं वयस्क होने पर गैर-संचारी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है। स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा कम रहता है।

स्तनपान के महत्व को बतायेंगी आशा कार्यकर्ता: जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी सह नोडल पदाधिकारी जयंत कुमार चौहान ने बताया कि आँगनबाडी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले वीएचएस एन डी (VHSND) में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित कर तथा उनके द्वारा बताई गई इनफैंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग के अभ्यासों तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिह्नित माताओं की प्रशंसा की जायेगी तथा संभव हो तो स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं की महिला सदस्यों, पदाधिकारियों के द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा । प्रत्येक आशा, विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ व स्तनपान के सही तरीके के संबंध में चर्चा करेंगी। कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में कोविड- 19 से संभावित संक्रमित माताओं, संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु सलाह दी जायेगी ।

स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन: डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 7 अगस्त के दौरान किसी एक दिन किया जाना है। जिसमें माताओं को बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी जायेगी। यह कार्यक्रम प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा। क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएँ), क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० के द्वारा उक्त गतिविधियों का जिला स्तर पर अनुश्रवण किया जायेगा। प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड समुदायिक उत्प्रेरक तथा महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस के द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा।

स्तनपान के समर्थन के लिए संकल्प लेंगे स्वास्थ्यकर्मी: विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान का समर्थन करने का संकल्प संस्थान पर कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक साथ लिया जाना है। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में “स्तनपान कक्ष का स्थापना किया जाना है। यह स्तनपान कक्ष मुख्यत ओपीडी के पास स्थापित किया जाना है। स्तनपान कक्ष स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित केएमसी के अतिरिक्त होगी । सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द से जल्द स्तनपान कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में यूनिसेफ से तकनीकी सहायता ली जायेगी।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!