गोपालगंज: पंचदेवरी में 25 लाख की लागत से बनेगा चित्रगुप्त मंदिर, मंदिर निर्माण कमेटी का हुआ गठन
गोपालगंज में पंचदेवरी प्रखंड के गहनी चकिया में चित्रांश समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक में 25 लाख रुपए की लागत से चित्रगुप्त मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया।
बीडीओ ने बताया कि चित्रांश समाज व अन्य लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। चित्रगुप्त मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इसको लेकर बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रवि रंजन कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष लोकेश श्रीवास्तव, सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री संजीव कुमार, विशेष सलाहकार डॉ सत्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी कुंदन श्रीवास्तव, सुरेंद्र लाल, सदस्य मंडल में सुनील कुमार, मनोज कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, नृपेंद्र लाल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया।
मौके पर चंद्रिका प्रसाद, ईश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, बंशीधर श्रीवास्तव, डॉ सुबोध प्रसाद, मेराज अंसारी, मनकेश्वर नाथ, आशुतोष कुमार, मनोज कुमार, अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव आदि थे।
.