गोपालगंज: राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को किया गया सम्मानित
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी हथुआ शशि प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक वोट की शक्ति विषय पर अप्रेल माह में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश मे किया गया था। इस क्रम में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला निर्वाचन शाखा द्वारा ज़िले में भी किया गया था। जिसमे ज़िले के सात सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। समाहरणालय के सभा कक्ष में उक्त पदाधिकारी गण द्वारा कुल पचास सिलेक्टेड प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाइन, गीत, स्लोगन, पेंटिंग के माध्यम से एक वोट की शक्ति दर्शाया गया था।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व में कमला रॉय महाविद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल, रेडियो वर्षा व रेडियो रिमझिम के स्टूडियो सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रागण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे ज़िले के विभिन्न प्रतिभागियों में हिस्सा लिया था।
इस दौरान सम्मान कार्यक्रम को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी हथुआ शशि प्रकाश के द्वारा कहा गया कि आप सभी ने समय-समय पर स्वीप गतिविधियों में भाग लेकर सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु हम आशा करते है कि आप सभी का योगदान हमेशा रहेगा।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से स्वीप सदस्य जितेंद्र कुमार पांडेय, एजाजुल हक, अनवर हुसैन, रवि कुमार, प्रवीण पांडेय, अनुज कुमार, पल्लव, साकेत, ओम, अफसर अली, पुष्पा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
इस दौरान ज़िले के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजो के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
.