गोपालगंज

गोपालगंज में मांझागढ़ पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 बाइक बरामद, 3 गिरफ्तार

गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी के आठ बाइक के साथ तीन चोर को गिरफतार कर लिया।

बताया जाता है कि मांझागढ पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करतें हुये चोरी के आठ बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में छापेमारी कर तीन चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मांझागढ़ के दानापुर गांव के उमाशंकर यादव, सहलादपुर नया टोला गांव के सीजी यादव एवं मधुसरेया गांव के लिलाधर यादव शामिल हैं। सभी चोर बाइक की चोरी कर कम किमत पर खरीद बिक्री का धंधा करता है। पुलिस ने तीनो के घर से चोरी के आठ बाइक बरामद किया है।

वहीं पुलिस ने बताया की इस गिरोह के मास्टरमाइंड मधुसरेया गांव के गुड्डू सहनी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कुछ और बाइक कि पहचान किया है।जिसकी बरामदगी भी जल्द कर लिया जायेगा।

सदर एसडीपीओ नरेश पासवानने बताया की बाइक चोरी गिरोह के भंडाफोड़ करते हुए चोरी के आठ बाइक के साथ तीन चोर को गिरफतार कर लिया गया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड गुड्डू सहनी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!