गोपालगंज के बैकुंठपुर के दस समपार रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे की बनी हुई है आशंका
गोपालगंज: थावे -छपरा रेलखंड के सिधवलिया स्टेशन एवं अल्लेपुर हाल्ट के बीच कुल दस ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं जिन पर फाटक की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। इनमें बनकट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर 15 वर्षों से पहले दिघवा दुबौली स्थित एक निजी विद्यालय की स्कूल बस और पैसेंजर ट्रेन में भिड़ंत हुई थी। जिसमें जान- माल की क्षति हुई थी। उसके बाद बालू से लदी ट्रैक्टर और पैसेंजर ट्रेन के बीच भिड़ंत भी इसी समपार रेलवे क्रॉसिंग पर हुई थी। अति व्यस्त दिघवा दुबौली-रेवतीथ -हकाम मुख्य पथ की यह समपार रेलवे क्रासिंग हमेशा हादसे का गवाह बनती रही है। इसके अलावे बनकट्टी उत्तर, त्रिविक्रमदेव नगर, खजुहट्टी, दिघवा, कतालपुर हाल्ट, दिघा टोला, बसहां जगदीशपुर तथा अल्लेपुर गांवों के समीप रेलवे क्रॉसिंग फाटक की व्यवस्था नहीं है।
यह दिगर है कि पिछले छह माह से समपार क्रासिंगों पर गेट मित्र तो अनुबंध के आधार पर बहाल किए गए हैं लेकिन बिना गेट वाले इन क्रासिंगों पर यात्री संतुलित नहीं हो पा रहे हैं। गेट मित्र सिर्फ ट्रेन के आने के समय हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पास कराते हैं। साथ ही लोगों को जागरुक भी करते हैं। लेकिन रात में गेट मित्र समपार फाटकों पर नहीं रहते हैं। जिससे रात में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से अप्रिय घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। इन समपार क्रासिंगों से प्रतिदिन दर्जनों स्कूली वाहनें गुजरती हैं। कई बाइक चालक कान में ईयर फोन लगाकर बाइक या फिर बड़ी बहनों से समपार रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं। जो किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। हालांकि दिघवा दुबौली के स्टेशन अधीक्षक सिकंदर प्रसाद ने बताया कि समपार क्रासिंगों पर लोगों को जागरुक कर सुरक्षा बरतने की अपील की जाती है। कई मानवरहित फाटक लगाने की मुहिम चलने की बात भी कही जा रही है।